¡Sorpréndeme!

Coronavirus India Lockdown के लिए पैकेज तैयार, लेकिन गरीबों तक कैसे पहुंचाएगी सरकार|

2020-03-26 343 Dailymotion

#CoronavirusLockdown के 36 घंटों के बाद सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया. इसका फोकस है कि गरीबों को तत्काल पैसे पहुंचाकर राहत पहुंचाने का काम किया जाए. इस पैकेज को लेकर दो कमेंट आए हैं, पहला कि वेल बिगेन हाफ डन और दूसरा ये है कि इरादा बहुत अच्छा है, लेकिन लॉकडाउन के इस दौर में इसे लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा.
#NirmalaSitharamanAnnouncement